Sunday, 21 September 2014

कश्मीर



बिलावल भुट्टो कहता है  मैं कश्मीर वापस ले लूँगा  ............ क्या समझता है कश्मीर कोई खिलौना है जो छीन लेगा ........ और हम बैठे रहेगे हाथ पर हाथ धरे ........ भूल है उसकी .......

कश्मीर देखने से पहले तू अपनी औकात देख
कश्मीर के लिए धडकते दिलो के जज्बात देख
****************************************
सीमा पे चमकती दोधारी भारतीय तलवार देख
भारत की तरफ उठे, कटे सिरों का हिसाब देख
****************************************
मत समझ लाचार तू , कश्मीर को परेशान देख
कर ले दो दो हाथ, तू हमारे लहू का उबाल देख
****************************************
जा मौका दिया, अपनी पसंद का कब्रिस्तान देख
सीमा पर आ , आखिरी बार अपना परिवार देख
****************************************
-विशाल सर्राफ धमोरा          



No comments:

Post a Comment