इस एक हार से खुद को इस कदर न निराश करो ,
जीत मिल जायेगी देर सबेर एक और प्रयास करो |
एक हार से जिंदगी नही रुक जाती है,
सच है कई मुश्किलों के बाद ही मंजिल मिल पाती है |
तुम हर पल हर वक़्त यु मायूसी की ना बात करो ,
जीत मिल जायेगी देर सबेर एक और प्रयास करो |
हार दोस्त है तुम्हारी जो जितना सिखाती है,
एक लम्बी रात के बाद ही तो नई सुबह आती है |
राजा और मकड़ी की गाथा का मन में अहसास करो,
जीत मिल जायेगी देर सबेर एक और प्रयास करो |
हार एक मशाल है जो राह दिखाती है ,
हार के कदमो पर चलकर ही तो जीत द्वार पे आती है |
ना छोडो उम्मीदों का दामन फिर से नयी आस करो ,
जीत मिल जायेगी देर सबेर एक और प्रयास करो |
हार एक दीया है जिसमे उम्मीदों की बाती है ,
जब कोशिशो का तेल डालता है तभी रौशनी मिल पाती है |
‘विशाल’ की इन बातो पर दिल से विश्वास करो ,
जीत मिल जायेगी देर सबेर एक और प्रयास करो |
No comments:
Post a Comment